दुकाने बंद होने से टला बड़ा हादसा
एचएल के पास मार्केट में लगी भीषण आग, मचा हड़ंकप
कोरोना और लॉकडाउन के बीच राजधानी लखनऊ के लेखराज डॉलर इन्दिरा नगर स्थित पेट्रोल पम्प के बगल में एचएएल फल मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी मार्केट को अपनी चपेट में लिया, साथ ही पेट्रोल पम्प पर लगी होर्डिंग भी जल के खाक हो गई। आग लगने से मार्केट में अफरा तफरी मच गई। जिन दुकानों में आग लगी वह सब एचएएल के पास स्थित पेट्रोल पंप के एरिये में हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कई फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची, और कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आग लगने के वक्त दुकानें बंद थी इसलिए किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
बता दें, इंदिरानगर में एचएएल सब्जी मंडी के पास कई दुकानों में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दी थी। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।एसीपी गाजीपुर अमित कुमार के मुताबिक फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। एसीपी ने बताया कि सब्जी मंडी के बगल में कुछ फल, सब्जी की दुकान अथवा पान कि गुमती और पंक्चर की दुकानें हैं, जिनमें आग लगने से वह जलकर खाक हो गई। लॉकडाउन के चलते कई दुकानें बंद होने के कारण आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बता दें कि फल मंडी भी कंटेन्मेंट जोन में है। दुकान मालिकों को घटना की सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की छानबीन की जाएगी।