सुल्तानपुर में फूटा कोरोना महा बम
46 लोग और हुए पॉजिटिव जनपद में कुल 449 लोग हुए संक्रमित 10 लोग कुरौना से गवा चुके हैं अपनी जान
सुल्तानपुर जनपद में फिर एक बार करो ना महा बम फूटा बृहस्पतिवार की आई सूचना के अनुसार नगर सहित जनपद में 46 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है जिसमें से अधिकतर संख्या नगर के लोगों की बताई जा रही है शास्त्री नगर विनोवपुरी रुद्रनगर रूहट्टा गली सोर मऊ शाहगंज कृष्णानगर दरियापुर विकास भवन में कर्मी पुलिस विभाग में कार्यरत सिपाही दरियापुर शाहगंज विवेक नगर करौंदिया सहित जनपद के अन्य ब्लॉकों के लोग संक्रमित हुए हैं जिलाधिकारी सी इंदुमती ने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही शहर से बाहर लोग निकले नहीं तो उनका चालान सुनिश्चित कराया जाएगा जिलाधिकारी कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना से संबंधित सारी जानकारी समय रहते उपलब्ध कराई जाए और करो ना संक्रमित लोगों का इलाज अच्छे से अच्छे तरीके से कराया जाए कुरौना की महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना आवश्यक है शासन एवं प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का जनपद वासी पालन करें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सी बी एन त्रिपाठी ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद में कोरोना के संक्रमण की स्थिति बढ़ती जा रही है ज्यादातर लोग मरीज संक्रमित हो रहे हैं प्रशासन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों की जांच कराकर उन्हें समुचित इलाज की सुविधा प्रदान कराई जाए अभी तक सुल्तानपुर जनपद में 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है