विराट की कप्तानी कपिल जैसी, रोहित की गावस्कर की तरह : रवि शास्त्री
बंगलूरु। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी ने उन्हें कपिल देव के कार्यकाल की याद दिलाई है, जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी शैली काफी हद तक सुनील गावस्कर जैसी है।पूर्व मुख्य कोच ने सोमवार को स्टार स्पोट्र्स से बातचीत के दौरान कहा कि जब आप दोनों को देखेंगे और उनकी कप्तानी की तुलना करेंगे, तो आपको सनी और कपिल की याद आएगी। विराट कपिल की तरह सहज, स्वभाविक और मन की भावना के साथ जाते हैं, जबकि रोहित गावस्कर की तरह कैलक्यूलेटड, बेहद कुशल, बहुत शांत और रचनाशील हैं।उल्लेखनीय है कि हाल ही में विराट की जगह पर रोहित को व्हाइट बॉल गेंद क्रिकेट में भारत का फुल टाइम कप्तान बनाए जाने के बाद एक बहस छेड़ गई है, जिसमें क्रिकेट के महान खिलाड़ी भी विभाजित हैं। विराट ने हाल ही में संपन्न आईसीसी टी-20 विश्वकप 2021 के बाद टी-20 कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद प्रारूप के लिए एक ही कप्तान होने की सोच के साथ रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे कप्तान नियुक्त किया।