मास्क नहीं लगाने वाले 371 लोगों से वसूला गया जुर्माना
रायपुर । कोविड-19 महामारी को लेकर जारी गाईड लाइन के तहत मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ नगर निगम प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में सोमवार को 371 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे कुल 29850 रूपये जुर्माना वसूला है। नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि रायपुर जिला कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोनों के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जोन कमिश्नरों के नेतृत्व एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड 19 प्रोटोकॉल नियमों के रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से स्वास्थ्य जागरूकता के लिए पूर्ण व्यवहारिक पालन करवाने मास्क नहीं पहनने वालों को समझाईश देने सहित उन पर जुर्माना भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए किया जा रहा है। सोमवार को विभिन्न जोनों में 371 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर समझाईश देते हुए 29850 रू. का जुर्माना नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की जोन टीमों ने जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की सहायता से किया है। बिना मास्क पहने मिले लोगों पर लोकस्वास्थ्य जनजागरण अभियान के रूप में समझाईश देने सहित जुर्माना की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।