‘यूपी में सब बा’ पर कैलाश खेर का बड़ा बयान
मुंबई। चुनावी माहौल के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर नेहा राठौड़ का गाना ‘यूपी में काबा’ और उसके जबाब में रवि किशन का गाना ‘यूपी में सब बा’ काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खेर ने यूपी में ‘काबा’ गाने पर जबाब देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में सिर्फ भौगोलिक नक्शा नही बदला बल्कि वैचारिक रूप से भी बदला है। आज उत्तरप्रदेश को इज्जत की दृष्टि से देखा जा रहा है वरना उत्तरप्रदेश एक ऐसा प्रदेश है जहां भगवान राम जन्म ,कृष्ण का जन्म स्थान है और शिव की नगरी काशी है लेकिन वहां क्या दुर्दशा थी बनारस में सड़के तक नहीं थीं। बहुत खराब हालात बड़ी ही दुखदायी स्थिति थी लेकिन पिछले कुछ साल में उत्तरप्रदेश का न सिर्फ तेजी से विकास हुआ बल्कि मानसिकता में भी बहुत बदलाव आ रहा है। और मैं इसका पूरा श्रेय उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देता हूं।यूपी में ‘सब बा’ गाने पर रविकिशन का साथ देते हुए कैलाश खेर अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि हम खुद उत्तरप्रदेश वाले है सब जानते हैं हाल ही में उत्तरप्रदेश में म्यूजिक कंसर्ट करके आया हूं बनारस की नगरी से लेकर कानपुर, लखनऊ तक सभी आसपास कर शहरों का हुलिया बदल गया है। उत्तरप्रदेश में जिस तरह से सड़क और हाइवे बने है मैं खुद दिल्ली से मेरठ 45 मिनट में पहुंच गया जबकि पहले यह बात कल्पना से परे थी तो यह सब बीजेपी और योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में हुआ है तो अब कैसे कह सकते है कि उत्तरप्रदेश में कुछ नहीं है।विपक्ष का आरोप है बीजेपी राम मंदिर के नाम पर वोट मांग रही है के सवाल पर कैलाश खेर अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘देखिए विपक्ष का काम है कि कुछ आरोप लगाना कुछ नुक्स निकालना तो उन्हें भी बल देना चाहिए। क्योकि विपक्ष जो है नहीं वही दिखाने की पूरी कोशिश कर रहा है, झूठ को सच बनाने और दिखाने की विपक्ष की कोशिश है तो मेरी प्रार्थना है कि योगी आदित्यनाथ सत्ता में बने रहे और विपक्ष को विपक्ष में रहकर इसी तरह परिश्रम करता रहे।’