राहुल वैद्य पर भी चढ़ा ‘पुष्पा’ का खुमार, गाया ‘श्रीवल्ली’ गाना

मुंबई। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ के ‘श्रीवल्ली’ गाने का डांस स्टेप्स इन दिनों वायरल है। फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों और फैन्स तक इस पर रील्स बना रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। अब ‘बिग बॉस 14’ फेम राहुल वैद्य ने भी एक वीडियो पोस्ट किया लेकिन राहुल ने ना केवल इसके स्टेप्स किए बल्कि उन्होंने इसे गाया भी है। उनका ये वाडियो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स तारीफें करते नहीं थक रहे। जहां कुछ लोगों उनसे इसका मराठी वर्जन गाने के लिए कहा तो कुछ ने तमिल वर्जन गाने की डिमांड की।राहुल वैद्य वीडियो की शुरुआत में कहते हैं, ‘मैंने सोचा जैसा कि सब कर रहे हैं मुझे भी ऐसे डांस करना चाहिए लेकिन फिर मैंने सोचा मुझे इसे गाना चाहिए।‘ अपने मेलोडियस आवाज में राहुल गाने को गाते हैं। वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, ‘ना माइक ना म्यूजिक केवल आवाज, क्या खूबसूरत गाना है।‘ बता दें कि हिन्दी में इस गाने को जावेद अली ने आवाज दी है। राहुल के पोस्ट पर दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- ‘फैबुलस।‘ राखी सावंत ने कमेंट किया, ‘प्लीज डांस राहुल।‘ राहुल के एक फैन ने कहा, ‘ओह माई क्यूट हीरो।‘ एक यूजर ने लिखा, ‘राहुल आपकी आवाज कमाल की है। सुपर्ब।‘ एक अन्य ने कहा, ‘क्या आप इसी गाने का तेलुगू वर्जन गा सकते हैं?’ एक फैन लिखते हैं, ‘यार हर गाना इतना अच्छा कैसे गा सकते हो आप।‘

Related Articles

Back to top button