कोरोना मामलों में गिरावट, 10 हजार पर आया नए केसों का आंकड़ा

नई दिल्ली । कोरोना की तीसरी लहर हर रोज खात्में की ओर बढ़ रही है। पिछले कई दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। देशभर में लगी पाबंदियां भी अब हट रहीं है। इस बीच आज भी कोरोना केसों में कमी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए मामले सामने आए हैं। कल के मुकाबले आज 1,226 कम केस आए हैं। पोजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसद हो गई है।कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। 24 घंटे में 20,439 लोग ठीक होकर कोरोना को हरा चुके हैं और कुल रिकवरी अब 4,22,90,921 पर आ गई है। वहीं आज 243 मौतों का आंकड़ा सामने आया है। हालांकि कल के मुकाबले मौतों में हल्की कमी आई है लेकिन रिकवरी के मुकाबले मौतों की संख्या में कमी उतनी ज्यादा देखने को नहीं मिल रही है। अब देशभर में कुल मौतों का आंकड़ा 5,13,724 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर एक्टिव मामले भी अब 1,11,472 पर आ गए हैं।देशभर में कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्य सरकारें पाबंदियों में अब ढील दे रहीं है। दिल्ली में भी अब ढील का ऐलान हो गया है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (डीडीएमए) ने बीते दिन कोरोना को लेकर लगी पाबंदियां हटाने का ऐलान किया है। हालांकि यह ऐलान कल 28 फरवरी से लागू होगा। दिल्ली में अब नाइट कर्फ्यू खत्म हो गया है और सभी दुकानें, शापिंग माल, रेस्टोरेंट आदि बिना किसी पाबंदी के खुल सकेंगे।

Related Articles

Back to top button