रूसी सेना को रोकने के लिए सेलेब्रिटी से लेकर आमजन तक ने उठाए हथियार

नई दिल्ली । जब देश पर संकट हो तो हर नागरिक का कर्तव्य राष्ट्ररक्षा हो जाता है। यूक्रेन के लोग भी इसकी मिसाल पेश कर रहे हैं। सशक्त रूसी सेना के खिलाफ देश के सेलेब्रिटी से लेकर आमजन तक ने हथियार थाम लिए हैं। संस्थाएं और कंपनियां अपने तरीके से देश की रक्षा में योगदान कर रही हैं। 80 साल के बुजुर्ग से लेकर नवविवाहित जोड़े तक पलायन की जगह संघर्ष को चुन रहे हैं। पूर्व मिस ग्रैंड यूक्रेन एनास्तिासिया लीना के देश की रक्षा के लिए बंदूक थामकर यूक्रेनी सेना में शामिल होने की खबर सामने आई है। लीना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह हाथ में एसाल्ट राइफल लिए दिख रही हैं। पोस्ट में लीना ने लिखा है कि उन्होंने देश की रक्षा के लिए उठ रही आवाजों के कारण यह फैसला किया है। शनिवार को की गई एक अन्य पोस्ट में लीना ने लिखा है कि जो भी कब्जे के लिए यूक्रेन की सीमा पार करेगा, मारा जाएगा। लीना ने 2015 में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल सौंदर्य प्रतियोगिता में यूक्रेन का प्रतिनिधित्व किया था। शादी के बाद नवविवाहित जोड़े का सपना घूमना-फिरना होता है, लेकिन यूक्रेन के 24 साल के स्वितोस्लाव और 21 साल की यारयाना के लिए यह सपना फिलहाल देश की रक्षा से अधिक जरूरी नहीं है। तभी तो विवाह के अगले ही दिन दोनों ने रूसी हमले के देश को बचाने के लिए रजिस्टेंस फोर्स में भर्ती होने का फैसला किया। कहां तो वह हाथों में हाथ डालकर घूम रहे होते और कहां उन्हीं हाथों में अब बंदूक है। दोनों को इस साल मई में शादी करनी थी, लेकिन रूसी हमले के बाद उन्होंने रविवार को कीव के सेंट माइकल चर्च में शादी करने का फैसला किया। इसके अगले ही दिन दोनों ने रूसी हमले के खिलाफ जंग में हिस्सा लेने का फैसला किया और सेना का हिस्सा बन गए। सीएनएन के पत्रकार ने दोनों की फोटो ट्वीट करने के साथ स्टोरी विश्व के साथ साझा की। एक फोटो में दोनों शादी की रस्में निभा रहे हैं और दूसरी में उनके हाथ में एके-47 बंदूक है।

Related Articles

Back to top button