नहीं रहें मशहूर शायर राहत इंदौरी
मशुर शायर राहत इंदौरी कोरोना संक्रमित हो गए थे ।शायर ने आज सुबह को ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी थी ।
सत्तर वर्षीय शायर ने कहा था ,”कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।” पर अभी खबर मिली है की डॉक्टर ने बताया कि राहत इंदौरी का निधन अस्पताल में हुआ है. उन्हें आज दिल का दौरा पड़ा और उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इंदौरी साहब को निमोनिया था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ”…राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें, रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो, एक ही नदी के हैं ये दो किनारे दोस्तों, दोस्ताना ज़िंदगी से मौत से यारी रखो, राहत जी आप यूँ हमें छोड़ कर जाएंगे, सोचा न था. आप जिस दुनिया में भी हों, महफूज़ रहें, सफर जारी रहे.”