कॉफी के शौकीनों में तेजी से बढ़ रहा ‘सेक्स कॉफी’ का क्रेज, ये हैं इसके जबरदस्त फायदे
नई दिल्ली। कॉफी पीना भला किसे पसंद नहीं होता। सर्दी हो या गर्मी कॉफी का एक प्याला हमें पूरे दिन तरोताजा रखता है। अगर आपको भी कॉफी पीना पसंद है, तो हम आपके लिए कॉफी का एक नया फ्लेवर लेकर आए हैं, जो दुनियाभर में कॉफी के दीवानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। आईए आपको बताते हैं कि क्या खास है इस कॉफी में….
क्या है सेक्स कॉफी
सेक्स कॉफी अमेरिका में काफी हिट हो रही है। इस कॉफी को आखिर सेक्स कॉफी क्यों कहा जा रहा है? दरअसल यह कॉफी ऐसे तत्वों का मिश्रण है जो आपकी कामोत्तेजना को बढ़ाने में सहायक होते हैं। यह कॉफी कोका, दालचीनी और माका का मिश्रण है। इन तत्वों को कामोत्तेजना बढ़ाने वाला पदार्थ माना जाता है। माका के बारे में कहा जाता है कि यह टेस्टोटेरोन के स्तर को बढ़ा देता है, जो आपकी सेक्स करने के समय को बढ़ा देता है। परंपरागत रूप से, मका पाउडर का सेवन शुक्राणु और अंडों की गुणवत्ता बढ़ाकर प्रजनन क्षमता में सुधार के लिए किया जाता था। हालांकि इसे साबित करने के लिए फिलहाल बहुत सारे शोध चल रहे हैं।
क्या कॉफी वाकई कामेच्छा को बढ़ा सकती है?
अध्यन के अनुसार कॉफी कामेच्छा को बढ़ाने में काफी मददगार है। साल 2015 में टेक्सास विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार जो पुरुष दिन में दो से तीन कप कॉफी पीते हैं उनमें इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना कम होती है। अध्ययन के अनुसार, लगभग 85 से 170 मिलीग्राम कैफीन का सेवन इरेक्टाइल डिसफंक्शन के जोखिम को 42% तक कम करने में मदद कर सकता है। हालांकि इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करना दिया।
घर में कैसे बनाएं सेक्स कॉफी
अगर आपको अपनी सेक्स पॉवर बढ़ानी है तो आप सेक्स कॉफी का सेवन कर सकते हैं। मजे की बात ये है कि आप इसे आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच कच्चा कोको पाउडर लें, दो टेबलस्पून कोकोनट मिल्क लें, एक टेबलस्पून शहद लें, आधा टीस्पून दालचीनी लें और एक टीस्पून माका पाउडर लें। इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर गर्म कर इसका आनंद लें।