पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

हैदराबाद: देश आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी मना रहा है. आज ही के दिन पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कायराना हमला किया था. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों शहीद हो गए थे. भारतीय सेना के जांबाज सिपाहियों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था. वायु सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को रातों-रात नेस्तनाबूद कर दिया था. जब भी कभी आतंकियों के सफाये की चर्चा होगी तो भारतीय सेना के इस एयर स्ट्राइक को हमेशा याद किया जाएगा.
पीएम मोदी ने इस मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि हमारे वीर नायकों को याद करते हुए जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.
पुलवामा आतंकी हमले का आरोप पत्र: इस हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने की. जांच एजेंसी ने इस मामले में 19 आतंकवादियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया. 13500 पन्नों की चार्जशीट में आतंकवादी संगठन जैश के सरगना मसूद अजहर समेत कई पाकिस्तानी आतंकियों का इसमें नाम शामिल किया गया. आरोप पत्र में मारे गए और गिरफ्तार किये गए सात-सात आतंकवादियों और चार भगोड़ों का भी नाम शामिल किया गया.

Related Articles

Back to top button