Up News-हाथरस से किडनैप हुए जियो फाइबर के मैनेजर को STF ने मुरादाबाद में एनकाउंटर के बाद छुड़ा लिया।

Up News- शनिवार तड़के 5 बजे DM आवास के पास STF ने कार सवार बदमाशों को घेरा। बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। मुठभेड़ में एक बदमाश के गले में गोली लग गई। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शाम करीब 5 बजे दूसरा एनकाउंटर किया है। एटीएस की नोएडा यूनिट और मुरादाबाद की पाक़बड़ा पुलिस ने किडनैपिंग केस के चौथे आरोपी गोलू ठाकुर और यश गुप्ता को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।

हाथरस से किडनैप हुए जियो फाइबर के मैनेजर को STF ने मुरादाबाद में एनकाउंटर के बाद छुड़ा लिया।

Up News-Up News- DM अरविंद सिंह चौहान के द्वारा औषधि निरीक्षक निधि पांडे के विरुद्ध दवा व्यापारियों को धमकाने व दुकान बंद करवाने की धमकी की जांच की गयी जिसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रमुख सचिव के समक्ष की गई प्रस्तुत

Related Articles

Back to top button