कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में 5 हजार से अधिक नए मामले
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना के 5 हजार से अधिक मामामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5,335 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं, एक्टिव मामलों की बात की जाए तो इसकी संख्या भी 25,587 हो गई है। लंबे समय के बाद देश में एक दिन में 5000 से ज्यादा कोरोना केस मिले हैं। कोरोना के मामलों में बीते कुछ दिनों से लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बुधवार को भी कोरोना के 4435 नए मामले सामने आए थे, इसके चलते एक्टिव केस में भी बड़ा उछाल आया था। कोरोना केस बढ़ने के चलते कई राज्यों के अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।