महिला पहलवानों के समर्थन में नई दिल्ली पहुंची बनारस की बेटियां

वाराणसी। नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर में महिला पहलवानों के धरने के समर्थन में बनारस के बेटियां इधर दो सप्ताह से कचहरी, शहीद उधान- सिंगरा व अस्सी घाट पर धरना व हस्ताक्षर अभियान चलाया। जिसमें शनिवार को सुबह धरना स्थल पर पहुँच कर महिला पहलवानों को वाराणसी के लोगों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त बैनर दखल संगठन की ओर से सौंपते हुए समर्थन दिया।

इस अभियान के जरिये अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी कुश्ती खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें एकजुटता का भरोसा दिया गया। उक्त प्रकरण में पीएम को ज्ञापित ज्ञापन पत्र की प्रति और यौन उत्पीड़न की घटना से जुड़े तथ्यों से अवगत कराते हुए जो समर्थन पत्र जारी किया गया है। ज्ञापन के बिंदुओं को जंतर मंतर पर खिलाड़ियों के बीच में पढ़कर बनारस से आई सामाजिक कार्यकर्त्री नीति ने पढ़कर सुनाया। वाराणसी से नीति, जाह्नवी, चेतना, आकाश, धनञ्जय इत्यादि लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button