Trending

मप्र बस दुर्घटना: 45 शव निकाले गए बाहर, मुख्यमंत्री ने जताया खेद, किया मुआवजे का एलान

मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सवारियों से भरी बस नहर में पटल गई। खबरों के मुताबिक इस बस करीब 54 यात्री सवार थे। यह हादसा रीवा-सीधी बॉर्डर के पास छुहियाघाटी के नजदीक हुआ है। नहर से अबतक करीब 45 शवों बाहर निकाला लिए गया है। जबकि ड्राइवर नहर से तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहा है। बाकी यात्रियों की तलाश जारी है। शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। यह नहर बाणसागर परियोजना की है, जिसमें यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी है।

जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी ये बस सीधी से सतना जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। नहर की गहरी अधिक होने के कारण बस पूरी तरह डूब गई। मौके पर बचाव राहत कार्य दल पहुच गया है और बस को बाहर निकालने की कोशिश की जारी है। वहीं प्रशासन ने बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है। ताकी पानी के तेज बहाव को रोका जा सके। खबरों के मुताबिक बस में बघवार, चोरगढ़ी सहित आसपास के यात्री सवार थे। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंचकर राहत बचाव के कार्य में जुट गई है। पुलिस-प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 लोग सवार थे, जिनमें बच्चे और 12 विद्यार्थी थे जो रेलवे की परीक्षा देने सतना जा रहे थे।

सीएम ने जताया खेद- बस हादसे की जानकारी मिलते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की और ततत्काल प्रभाव से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। घटना पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, सीधी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मैं लगातार प्रशासन से और राहतकार्य में लगे हुए लोगों से चर्चा कर रहा हूँ। बहुत दुःखद है कि दुर्घटना में 18 लोगों की जान चली गई है। मन बहुत व्यथित है। बचावकार्य लगातार जारी है, कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी, एसपी, एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है।

इसके साथ ही सीएम ने खेद जताते हुए कहा, मंत्री तुलसी सिलावट और रामखेलावन पटेल तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। इस दुर्घटना में हमारे जो भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिजनों को रु. पाँच लाख की सहायता राशि तत्काल दी जाएगी। मेरी अपील है कि सभी धैर्य रखें। दुःख की इस घड़ी में मैं और प्रदेश की जनता आपके साथ है। घटना की जानकारी मिलते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच लगे हैं।

Related Articles

Back to top button