रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ रविवार से कलश यात्रा के साथ होगा

कस्बा कुरारा में गत वर्ष की भांति कृषि उत्पादन मंडी समित के समीप रूद्र महायज्ञ का शुभारम्भ रविवार से कलश यात्रा के साथ होगा। यज्ञ वेदी बनकर तैयार हो गई है। तथा झूला आदि लग रहे हैं। दुकानें लगना शुरू हो गई है। कुरारा कस्बा के मंडी समित के समीप गत वर्ष की भांति रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। साधन सहकारी समिति के प्रांगण में यज्ञ का आयोजन किया गया है। इसकी तैयारी चल रही है। यज्ञवेदी बनकर तैयार हो गई है तथा झूला सर्कस सहित अन्य सामान बिक्री करने वाले दुकानदार अपनी दुकान लगाने में जुट गए हैं।

यह भी पढ़े –Srinagar weather update :श्रीनगर में पारा माइनस 5.3 पर, मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात

रासलीला व श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का मंच बनकर तैयार हो गये है। यज्ञ की तैयारी चल रही है। कुुरारा कस्बे में यह यज्ञ का बावनवा वर्ष है। कथा व्यास व यज्ञाचार्य पंडित अंबिका प्रसाद त्रिपाठी द्वारा यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा। प्रति वर्ष होने वाले आयोजन में एक सप्ताह श्रीमद्् भागवत कथा महापुराण तथा रासलीला का आयोजन होगा। वही रविवार के दिन कस्बा निवासी समाजसेवी शिवनारायण तिवारी द्वारा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में गरीब कन्याओ का विवाह संपन्न कराया जायेगा। तिवारी जी यह कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित करते हैं।

Related Articles

Back to top button