Lucknow -पत्नी लेकर गया अस्पताल तो चोरों ने साफ कर दिया घर

Lucknow -राजधनी के चिनहट थानाक्षेत्र में रहने वाला युवक अपनी पत्नी को अस्पताल में आॅपरेशन कराने के लिए लेकर गया। अस्पताल से वापस लौट कर आया तो देखा चोरों ने घर के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात समेत लिया। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Lucknow -also read –Hit And Run Law -सड़क हादसों के लिए कठोर कानून तो चाहिए ही, लेकिन यह भी समझे सरकार

श्रीधर पाण्डेय पुत्र सुभाषचन्द्र पाण्डेय निवासी-किराये का मकान मनोज कटिहार, आनन्द लोक कालोनीने थाना चिनहट पर सूचना दिया कि तीन जनवरी वादी अपनी पत्नी के आॅपरेशन के लिए सेंट जोसेफ अस्पताल में सुबह करीब 10.30 बजे एडमिट किया था। इस दौरान वादी के उक्त घर पर कोई भी नहीं था। रात्रि करीब आठ बजे जब वादी अपने घर पर वापस आया तो देखा कि वादी के उक्त किराये के घर का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर दोनों रूम के ताले टूटे पड़े थे व घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। बगल के सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि दोपहर करीब 12.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति गेट कूदकर भागता हुआ दिख रहा है तथा उसके कंधे पर एक बैग था। अज्ञात चोर द्वारा वादी के उक्त घर में घुसकर घर में रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, एक अदद लैपटाप मय चार्जर, 60 हजार रुपए नगद व अन्य कीमती सामान को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button