RCB vs KKR IPL: नवजोत सिंह ने ‘नो बॉल’ को लेकर किया विवाद, Kohli भी दिखें खफा

RCB vs KKR IPL:  Kolkata Knight Riders ने Indian Premiere League के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां RCB को एक रन से हरा दिया, लेकिन दूसरी ओर KKR के खिलाफ Virat Kohli का नो बॉल विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लक्ष्य का पीछा करते हुए Virat Kohli ने Harshit Rana और Michelle Stark पर छक्के के साथ शुरुआती दो ओवरों में RCB को तेज शुरुआत दिलायी. Virat Kohli तीसरे ओवर में Harshit की फुलटॉस गेंद का काबू नहीं रख सके और गेंदबाज को कैच दे दिया. उन्होंने फुलटॉस गेंद कमर से ऊपर होने का दावा करते हुए रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर का तर्क था कि कोहली क्रीज से बाहर थे और गेंद नीचे की ओर जा रही थी.

RCB vs KKR IPL: also read- Election 2024-मतदान में गिरावट लोकतंत्र के लिए अशुभ

हालांकि Kohli तीसरे empire के फैसले से नाराज दिखे और उन्होंने क्रीज छोड़ने से पहले मैदानी अंपायरों से बहस भी की. उन्होंने मैदान से बाहर निकलने के बाद बल्ला पटक कर अपनी नाराजगी जाहिर की. अब Kohli जिस गेंद पर Out हुए वो नो बॉल था या नहीं इसको लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने नो बॉल को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए और यहां तक की इस नियम को बदलने तक की बात कह दी, सिद्धू ने उस वीडियो में उस गेंद को लेकर हर एक चीज़ पर अपनी राय रखी है.

Related Articles

Back to top button