Mathura- वृन्दावन में अपराध के साये में श्रद्धालु हुआ घायल

Mathura-बीती रात सुनरख से किशोरपुरा लौट रहे गोपाल उर्फ कृष्णकांत गौतम के साथ श्यामा श्याम आश्रम के पास एक सनसनीखेज़ घटना घटी।
छः शिखर मंदिर के निकट रहने वाले पुनीत गौतम और उसके तीन-चार अन्य साथियों ने मिलकर पहले गोपाल को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
जब गोपाल ने अपनी जान बचाने की कोशिश की, तो पुनीत ने उस पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
हालांकि, गोली गोपाल को लगने के बजाय होटल के सामने खड़े एक श्रद्धालु कमलकांत शर्मा पुत्र जयअवतार शर्मा निवासी एलाैरा माफी, थाना असमोली, जिला सम्भल के पैर में जा लगी।
इस घटना से न सिर्फ गोपाल बल्कि श्रद्धालु भी भयभीत हो उठे।
गोपाल और पुनीत के बीच पुरानी रंजिश को इस घटना की वजह बताया जा रहा है।
पुलिस ने गोपाल की तहरीर पर धारा 115(2), 109, 125 और 126(2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच की जिम्मेदारी रमणरेती चौकी प्रभारी शिव शरण सिंह को सौंप दी है।
इस घटना ने वृन्दावन में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अपराधियों के बुलंद हौसलों ने साफ कर दिया है कि पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।
अपराधियों के नापाक मंसूबे जहां श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लगाते हैं, वहीं पुलिस की निष्क्रियता ने आम जनता को मायूस कर दिया है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इन अपराधियों पर शिकंजा कसने में कितनी सक्षम होती है या फिर श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को इसी तरह भय के साए में जीने के लिए मजबूर किया जाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button