Trending

रसोईं गैस के बढ़ते दाम पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री का बेतुका बयान, कहा- सर्दी की वजह से…

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रसोईं गैस की बढ़ी कीमत के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘सर्दी की वजह से बढ़े गैस के दाम’। बता दें कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शुक्रवार से वाराणसी के दो दिवसीय पर हैं।इस दौरान उन्होंने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि जाड़े की वजह से दाम बढ़े हैं। जाड़ा घटेगा तो दाम भी कम हो जायेगा।

बता दें कि शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान ने गैस के बढ़ते दामों लेकर बेतुका बयान देते हुए कहा कि सर्दी के कारण गैस का दाम बढ़ा है। जैसे-जैसे मौसम बदलेगा दाम कम हो जाएगा। अभी डिमांड ज्यादा है।

डीजल-पेट्रोल पर नहीं दिया जवाब- वहीं केंद्रीय मंत्री ने तेल के लगातार बढ़ते दामों के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि धर्मेद्र प्रधान शुक्रवार को विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन कर मिर्जापुर रवाना होंगे और वहां मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर में मत्था टेकेंगे। देर शाम काशी आकर गंगा आरती में शामिल होंगे।

शनिवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर जाएंगे। वहां से खिड़कियां घाट जाकर सीएनजी गैस परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। दोपहर में अधिकारियों संग सर्किट हाउस में बैठक कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Back to top button