Kanpur- घर-घर जाकर अपील करें हमें राम भक्त चाहिए राम विरोधी नहीं : योगी आदित्यनाथ

Kanpur-लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिये शनिवार देर शाम से चुनावीं सभाओं का सिलसिला थम जाएगा। जिससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज लोकसभा के झींझक में जनसभा करके भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि वह लोगों के घरों में जाकर मोदी जी के लिये वोट मांगे और अपील करें कि हमें राम भक्त चाहिए राम विरोधी नहीं।
लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के बाद अब चौथे चरण के चुनाव 13 मई को होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने स्टार प्रचारकों को सभी लोकसभाओं में प्रचार के अंतिम समय के लिए लगा दिया है। शुक्रवार को इंडिया गठबंधन से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा के झींझक में एक जनसभा कर गठबंधन को जिताने की अपील की थी।

Kanpur-also read-भोपाल: ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ पर Kareena Kapoor को मिला हाई कोर्ट का नोटिस, धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का लगा आरोप

वहीं प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झींझक के चन्द्रभान डिग्री कॉलेज के पास करियाझाला तिराहा रसूलाबाद में आयोजित जनसभा में पहुंचे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले धर्मगण बाबा को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में उप्र से 80 की 80 सीटें लानी हैं। उन्होंने कहा कि विकास है तो विरासत भी है। अयोध्या में राम मंदिर बन गया, ज्यादा से ज्यादा लोग मंदिर हो आये हैं। आज नई अयोध्या का दर्शन हो रहा है। श्री राम मंदिर के बनने में आपका योगदान रहा है। क्योंकि आपने ही दिल्ली और लखनऊ की सरकार अपने वोट से बनाई हैं। इस बार भी आपको अपना योगदान देना है। इस बार 500 वर्षों में पहली बार भगवान राम का सूर्य तिलक हुआ है।

Related Articles

Back to top button