New Delhi -सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित, 93.60 फीसदी छात्र हुए उत्तीर्ण

New Delhi -केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी बयान के मुताबिक दसवीं कक्षा में छात्राओं का रिजल्ट छात्रों से बेहतर रहा है। परीक्षा में 93.60 फीसदी छात्र और 94.75 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं है। छात्रों की तुलना में 2.04 फीसदी अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इन सभी छात्रों का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया है।

New Delhi -also read-दिल्ली: AAP सांसद Swati Maliwal ने C.M केजरीवाल के घर पर हमले का लगाया आरोप, Delhi Police को किया फोन

सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम साल 2023 के मुकाबले 0.48 फीसदी बेहतर रहा है। पिछले साल 10वीं बोर्ड का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी रहा था, जो इस साल बढ़कर 93.60 फीसदी रहा है। इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षाओं में 39 लाख छात्रों ने भाग लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए हैं, जिसमें 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

Related Articles

Back to top button