Gorakhpur-एसवीएम वार्षिक खेलकूद 2024 का हुआ समापन, येलो हाउस बना विजेता
Gorakhpur-मानीराम स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल चिऊंटहा, मानीराम, गोरखपुर का एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने मनपसंद विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपने खेल कौशल को निखारा।
एसवीएम कॉलेज के खूबसूरत खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल इन डोर आउट डोर जैसे कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, चेस, कैरम, लॉन्ग जंप, हाई जंप आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
पांच दिनों तक चले प्रति स्पर्धात्मक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति वी.एन. डायर्स विष्णु प्रसाद अजीत सरिया रहे। उनकी गरिमामई उपस्थिति में वॉलीबॉल एवं कबड्डी जैसे खेल का फाइनल मैच हुआ।
मुख्य अतिथि अजित सरिया ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के अतिरिक बच्चों के अंदर छुपी बहुआयामी प्रतिभा को एक्स्ट्रा एक्टिविटीज द्वारा निखारने के क्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
निर्णायकों ने बालिकाओं के कनिष्ठ वर्ग में सौम्या एवं बालकों में आर्यन यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया, जबकि लड़कियों के वरिष्ठ वर्ग में रुचि यादव एवं बालक वर्ग में अनिकेत सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। एसवीएम की येलो हाउस विजेता एवं रेड हाउस उपविजेता से संतोष करना पड़ा।
वार्षिक खेलकूद दिवस की अध्यक्षता इंजीनियर सुरेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया। आतिथ्य परिचय एवं स्वागत संस्थान प्रमुख शिवजी सिंह ने किया एवं आभार ज्ञापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गरिमा उपाध्याय जी ने किया।
इसके पूर्व स्पोर्ट्स वीक का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जंगल कौड़ियां के ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमार यादव ने रंग-बिरंगे गुब्बारे को आसमान में छोड़कर किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुधेंद्र कुमार सिंह, गेम टीचर ओमनाथ कश्यप, मुकेश श्रीवास्तव, प्रीती त्रिपाठी, प्रतिमा चौधरी , बबीता शुक्ला, निशा दुबे, सुलेखा श्रीवास्तव, प्रवीण पांडेय एवं कुमारी कीर्तिबाला का विशेष योगदान रहा।