डीजीपी स्वैन ने सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
हजारीबाग के बड़कागांव प्रखंड के बादम गांव में असमाजिक तत्वों द्वारा भाजपा के मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया गया। इसके साथ ही रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गई। इस मारपीट में दो भाजपा कार्यकर्ता विक्की राणा और दिवाकर नायक घायल हो गए, जिन्हें बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया।ज्ञात हो कि मोटरसाइकिल रैली पर हमले के आरोप में बड़कागांव थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें मोहम्मद मोंटी, मोहम्मद नासीब और जिसान खान शामिल हैं। इनके अलावा 50 से 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गई है। थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नयाटांड़ मंगल बाजार से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई थी जो वापसी के क्रम में बड़कागांव मस्जिद के पास से गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों द्वारा नारा लगाए जाने लगा, जिसपर इन्होंने आपत्ति जताई तो वे जाति सूचक संबोधन करते हुए मारपीट करने लगे, जिससे कई लोग घायल हो गए।
also read-Kolkata- बंगाल को वंचित करने का बदला जनता भाजपा से लेगी – ममता बनर्जी