Trending

प्रशांत किशोर को सीएम अमरिंदर ने बनाया अपना मुख्य सलाहकार, जानिए कितने रुपए लेंगे सैलरी

नई दिल्ली। भारतीय राजनीति में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी समय समय पर नेता और पार्टी बदलते रहते हैं। प्रशांत किशोर अब पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए काम करेंगे। खबरों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है।इस बात की जानकारी स्वंय अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी है। कैप्टन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर ने मेरे प्रधान सलाहकार के तौर पर ज्वाइन किया है। पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने को तत्पर हूं!”

दरअसल, पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अभी से चुनाव के लिए रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर इससे पहले 2017 के पंजाब चुनाव में भी कांग्रेस के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम देख चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 117 सीटों में से 77 सीटों पर जीत हासिल की थी।

इससे पहले पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने घोषणा करते हुए कहा कि 2022 चुनाव भी कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हालांकि इस घोषणा से पंजाब कांग्रेस के एक वर्ग में निराशा है। वहीं आम आदमी पार्टी सांसद भगवंत मान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम साहब से खुद तो सरकार चल नहीं रही है. अब एक बिहार के आदमी को प्रिंसिपल एडवाइजर बना कर सरकार चलेगी ???? याद करो 4 साल पहले झूठे वादे इसी ने करवाए थे…पंजाबी बार बार धोखे में नहीं आएंगे.

पीएम मोदी के लिए भी बनाई थी रणनीति- प्रशांत किशोर की टीम ‘आई-पैक’ फिलहाल पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार की योजना का काम संभाल रही है।

Related Articles

Back to top button