UP Election – सपा ने अंबेडकर नगर सीट पर दर्ज की एतिहासिक जीत
UP Election -एक तरफा मुकाबले में सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को 137247 मतों से हराया
UP Election -अंबेडकर नगर संसदीय सीट पर कभी हाथी के पिलवान रहे लालजी वर्मा ने साइकिल की सवारी करते हुए 5 लाख 44 हजार 959 मत पाकर बसपा के किले को धराशाई कर दिया है। वहीं बसपा के किले को धराशाई करने लिए पिछले 2019 के आम चुनाव में अंबेडकर नगर लोकसभा सीट से हाथी के पीलवन बने रितेश पांडे भी इस बार भाजपा के टिकट पर चुनावी रणक्षेत्र में खड़े होकर जी तोड़ मेहनत कर रहे थे। जो 4 लाख सात हजार 712 मत पा करे दूसरे स्थान रहे। जबकि बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी कमर हयात 1 लाख 99 हजार 499 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे। मंगलवार सुबह मतगणना शुरू होने के बाद से ही सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे से हजारों की बढ़त बना ली थी। जो दोपहर तक चली मतगणना के बाद एक लाख से अधिक बढ़त के रूप में तब्दील हो गई थी। पूरे मतगणना के दौरान भाजपा इस सीट पर संघर्ष करती हुई नजर आई। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल जी वर्मा ने एक तरफा मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी रितेश पांडे को 1 लाख 37 हजार 247 मतों से पराजित किया। समाजवादी पार्टी की एक तरफा जीत से जहां सपा कार्यालय एवं सपा के वरिष्ठ नेताओं के आवास पर खुशी मनाने के लिए सपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।वहीं भाजपा की करारी शिख्शत से भाजपा कार्यालय एवं भाजपा नेताओं के आवास सन्नाटा छाया रहा।