Bhopal- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने असम के मुख्यमंत्री डॉ शर्मा से की सौजन्य भेंट
Bhopal- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को दिल्ली प्रवास के दौरान असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिश्व शर्मा से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की और पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्रम से अभिवादन किया।
Bhopal- also read-UP Government’s flagship schemes: UP में अब तक MYSY, MMGRY के तहत 6,000 से अधिक युवा उद्यमों को दी गई मंजूरी, युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसरों को दिया बढ़ावा
मुख्यमंत्री डॉ शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का असम के पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए कामाख्या देवी के मंदिर की प्रतिकृति, पाट-सिल्क का गमोचा, असम की चायपत्ती तथा काजीरंगा के विश्वप्रसिद्ध राइनो (गैंडा) की प्रतिकृति भेंट की। भेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री डॉ शर्मा से दोनों राज्यों के पारस्परिक हितों से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।