Raipur -पति ने पत्नी को रापा से कई बार हमला कर उतरा मौत के घाट, आरोपित पति गिरफ्तार
Raipur -सक्ति जिले के मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम चिखली में पीने के लिए पानी नहीं देने की बात को लेकर गुस्से में आकर पति ने घर में रखे रापा से कई बार हमला कर हत्या की है। मामले में आरोपित पति चंद्रशेखर भारद्वाज 32 वर्ष को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Raipur -also read-Rahul Gandhi Accuses PM Modi: संविधान पर पीएम मोदी, अमित शाह का हमला स्वीकार्य नहीं- राहुल गांधी
मिलीं जानकारी अनुसार आज सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर हत्या के मामले में खुलासा किया है। जिसमें आरोपित चंद्रशेखर भारद्वाज ने अपनी पत्नी संतरा बाई से पीने के लिए पानी मांगा था। कुछ देर बाद पानी नहीं मिलने पर आरोपित चंद्रशेखर आवेश में आकर घर में रखे रापा को उठाकर संतरा बाई के ऊपर कई बार हमला किया, जिससे उसके शरीर के गर्दन, मुंह, जबाडा, कलाई और कंधे में चोट के निशान थे। खून के छीटे दीवारों में लगा था। संतरा बाई बेड में खून से लथपत मृत अवस्था में पड़ी थी। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं आरोपित पति चंद्रशेखर भारद्वाज के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है।