MP Weather News: भीषण गर्मी से झुलस रहा मध्य प्रदेश, रतलाम और धार सबसे गर्म; आज से मिल सकती है राहत
MP Weather News: मध्य प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी और लू की चपेट में है। गुरुवार को रतलाम में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। वहीं, पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में भी अप्रैल महीने की गर्मी ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हालांकि राहत की खबर है कि मौसम विभाग ने शुक्रवार से आगामी तीन दिनों तक गर्मी और लू से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ, चक्रवाती परिसंचरण और टर्फ लाइन के सक्रिय होने से प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत 42 जिलों में बारिश, तेज हवाएं और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा और जबलपुर संभाग के 17 जिलों—श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली—में मौसम में बदलाव की संभावना है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और शहडोल संभागों में मौसम अपेक्षाकृत साफ रहेगा, हालांकि कुछ इलाकों में बादल छाने और शाम के समय बूंदाबांदी की संभावना है। 12 और 13 अप्रैल को भी अधिकांश जिलों में मौसम बदला रहेगा।
गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में लू और गर्म हवाओं का असर देखा गया। धार में तापमान 42.3 डिग्री, रतलाम में 42.2 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री और गुना-नर्मदापुरम में 42 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं टीकमगढ़ और दमोह में 41.8, सागर में 41.5, खरगोन और नौगांव में 41, मंडला में 40.8 तथा सिवनी और शिवपुरी में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
MP Weather News: also read- Varanasi: PM Narendra Modi वाराणसी पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया आत्मीय स्वागत
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.3, इंदौर में 40.3, ग्वालियर में 39.6, उज्जैन में 41 और जबलपुर में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। शिवपुरी में हल्की बारिश भी हुई, जबकि कई शहरों में आसमान पर बादल छाए रहे।