Varanasi: PM Narendra Modi वाराणसी पहुंचे, मुख्यमंत्री योगी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया आत्मीय स्वागत

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंडिया वन से आगमन के बाद उनका भव्य स्वागत मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने किया।

हवाई अड्डे पर अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के चल रहे विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर गंभीर चर्चा की। इसके पश्चात वे भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेंहदीगंज, राजातालाब के लिए रवाना हुए।

मेंहदीगंज में मुख्यमंत्री योगी का गर्मजोशी भरा स्वागत

मेंहदीगंज में अस्थाई हेलीपैड पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा, जिला प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी उपस्थित रहे।

3884 करोड़ की 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

करीब 2.30 घंटे के प्रवास में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा स्थल से कुल 3884.18 करोड़ रुपये की लागत वाली 44 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें रिंग रोड व सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर व मंडुवाडीह क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर तथा बाबतपुर स्थित एनएच-31 पर अंडरपास सुरंग का निर्माण शामिल है।

जनकल्याण की ओर अहम कदम

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ प्रदान किए। साथ ही फूलपुर करखियांव स्थित बनास (अमूल) डेयरी से जुड़े 2.70 लाख किसानों को डीबीटी के माध्यम से 106 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर किया।

Varanasi: also read- Kolkata: नौकरी गंवाने वालों के लिए राहत की किरण, शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी आपात बैठक

‘एक जनपद, एक उत्पाद’ से हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री के आगमन पर ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों से उनका अभिनंदन किया गया। उन्हें लकड़ी से बना कमल का फूल और ब्लॉक प्रिंटिंग से सजा गमछा भेंट किया गया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच की व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button