Lucknow- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नये उद्यम को बढ़ावा देने वाला बजट बताया

Lucknow- केंद्रीय बजट को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने नये उद्यम को बढ़ावा देने वाला

बताया है। इस बजट से कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस संबंध में अखिल भारतीय उद्योग

व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बसंल ने कहा कि मुद्रा लोन 10 लाख से 20 लाख किये जाने का लाभ छोटे उद्योगों और व्यापारियों को

मिल सकता है। वे लोग नए काम शुरू कर सकते हैं। छोटे उद्यमियों के लिए क्रेडिट गारंटी

स्कीम का विस्तार किया गया है।

चार लाख युवाओं को प्रत्येक वर्ष कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। 500 बड़ी कंपनियों में यह भी बेरोजगारी

घटाने में एक बड़ा निर्णय साबित होगा। सभी क्लस्टर में सिडबी की नई शाखाएं खोली जाएंगी, जिससे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं अखिल भारतीय उद्योग

व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता व लखनऊ के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने कहा कि वित्त

मंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट मध्यम वर्ग के लिए नई आशा लेकर आया है। इस बजट में आयकर में भी छूट मिल रही

है और जीवन उपयोगी वस्तुओं जिसमें कैंसर की दवा, ऑक्सीजन,

मोबाइल

चार्जर यहां तक की सोना चांदी यह भी कुछ सस्ते होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रवेश कर को पूर्णता समाप्त करने का निर्णय

लिया गया है। नई सामाजिक सुरक्षा योजना लाई गई है। पारिवारिक पेंशन योजना बढ़ाई

गई है। निश्चित रूप से यह उत्साहवर्धक होगी।

देश में 12 नए औद्योगिक पार्क स्थापित करने का निर्णय भी

उत्साहवर्धक है।

रसायन पर भी हयात शुल्क घटेगा। सौर ऊर्जा से जुड़े पैनल और संबंधित उपकरण पर भी कर

घटाया गया है। यह

बजट देश की आम जनता के लिए उपयोगी, किसानों, महिलाओं, शिक्षा, कृषि और उद्योग व्यापार

को बढ़ावा देने वाला बजट है।

Related Articles

Back to top button