Uttarakhand News: जलभराव से दो मकानाें में कई लोग फंसे, रेस्क्यू में जुटी SDRF
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बारिश लगातार कहर ढाह रही है। बारिश से कहीं पुल अथवा सड़क बहा ले जा रही है तो कहीं मकान डूबो दे रही है। उधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर क्षेत्रांतर्गत आजाद नगर में बुधवार को ऐसी ही घटना सामने आई। दो मकान में जलभराव होने से उसमें कुछ लोग फंस गए।
Uttarakhand News: also read- Himachal flash flood Alert: हिमाचल प्रदेश के आठ जिलों में फ्लैश फ्लड की वार्निंग
दरअसल, रुद्रपुर के आजाद नगर में बुधवार को अतिवृष्टि से दो मकानों में जलभराव हो गया। इन घराें में कुछ लोग फंस गए। जानकारी होने पर आपदा कंट्रोल रूम उधमसिंहनगर ने एसडीआरएफ को सूचित किया। सूचना मिलते ही रुद्रपुर से निरीक्षक बालम सिंह बजेली के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम राफ्ट व अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य में जुट गई है। राफ्ट की सहायता से वहां फंसे 15-20 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।