Kolkata Rape Murder Case: नशे में धुत, बेरहमी से पिटाई, फिर दुष्कर्म और अंत में गला दबाकर हत्या… दरिंदगी की सारी हदे पार
Kolkata Rape Murder Case: तारीख 8 अगस्त समय देर रात 3 बजे एक ऐसी घटना जिसने सबको हिला कर रख दिया है। कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ, वैसी दरिंदगी शायद ही किसी ने देखी हो. नशे में धुत, बेरहमी से पिटाई, फिर दुष्कर्म और अंत में गला दबाकर हत्या … इस दरिंदगी ने सबके रौंगटे खड़े कर दिए।
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज से एक महिला डॉक्टर के साथ रेप मर्डर का मामला सामने आया है। लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी संजय रॉय, जिसकी जन्म कुंडली देखकर आप सन्न रह जाएंगे.
संजय ने 4 शादियां की, लेकिन एक भी नहीं चली. कई लड़कियों से अफेयर किए. उनके साथ दरिंंदगी की और छोड़ दिया. पोर्न फिल्में देखने की लत ऐसी कि …. फोन सैकड़ों अश्लील वीडियोज से भरा मिला
आरोपी संजय रॉय एक सिविल वालंटियर था. वह कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के साथ मिलकर काम करता था। जिसके लिए उसे हर महीने 12000 रूपए मिलते थे। उसकी पुलिस के कई थानों तक पहुँच थी जिसका फायदा उठा कर उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की।
घटना वाले दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टरर अपनी ड्यूटी पूरी करके वहीँ अस्पताल के एक कमरे में आराम कर रही थी। उसी बीच आरोपी संजय रॉय वहां से गुजरता है। जब उसकी नजर उस सोई हुई महिला डॉक्टर पर पड़ी तो उसने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। उस महिला ने जब खुद को बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो उस दरिंदे ने उस युवती को कई जगह चोट पहुंचाई और गला दबाकर वहीँ मार दिया। वारदात के बाद वह आरोपी वहां से तुरंत फरार हो गया।
जांच करने के बाद यह पता चला कि आरोपी मारने के बाद घर पहुंचा और चैन कि नींद सो गया। जब दूसरे दिन सुबह उठा तो उसने हर जगह से सबूत मिटाने कि कोशिश कि लेकिन पुलिस ने उसके जूतों पर खून के धब्बे देख लिए जिसके बाद उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के पूछे जाने पर उसने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि हाँ मैंने ही सब किया है और मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है, मुझे फांसी पर लटका दो। पीड़िता के माता- पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है और अस्पताल पर आरोप लगाया है कि अंदर ही उसने दुष्कर्म किया और मार दिया. जिस अस्पताल में इतने सारे लोग थे, लेकिन कोई भी उनकी बच्ची को नहीं बचा सका।
Kolkata Rape Murder Case: also read- Hardik Pandya Dating Photos Viral: तलाक के बाद जैस्मीन को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या, तस्वीरें वायरल
वहीँ दूसरी ओर आरजी मेडिकल कॉलेज डीन संदीप घोष को भी इस्तीफा देना पड़ा। साथ ही देश भर के डॉक्टर्स भी हड़ताल पर चले गए. डॉक्टर्स के प्रदर्शन और विपक्ष के हमलों से घिरी सीएम ममता बनर्जी को भी सामने आना पड़ा। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि अगर ममता बनर्जी मुख्यमंत्री बनी रहती हैं तो राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित महसूस नहीं करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आपने (बनर्जी) अपनी नैतिक जिम्मेदारी नहीं निभाई। आपको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।’’