Haridwar- नशा तस्कर मुठभेड़ में घायल, कार से नशे के कैप्सूल बरामद
Haridwar- पथरी थाना पुलिस और उत्तर प्रदेश के एक नक्शा तस्कर के बीच गुरुवार देर रात मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नशा तस्कर काे गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नशा तस्कर की कार से बड़ी मात्रा में नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि रूटीन चेकिंग के दौरान सुभाषगढ तिराहे के पास एक सफेद स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा करने पर चालक द्वारा पुलिस पर गोली चलायी गयी। पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने तत्काल कार का पीछा किया तो बदमाश कासमपुर रोड से कच्ची सड़क की ओर कार ले गया। । कार कच्चे रास्ते में कीचड़ मे फंस गयी तो बदमाश पुलिसकर्मियों पर फायर कर खेतों में भागा। जवाबी फायर में बदमाश के पैर पर गोली लगी है,
जिसको जिला अस्पताल भेजा गया । वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने पर आरोपित ने अपना नाम बिट्टू पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना, देवबंद- उतर प्रदेश बताया। आरोपित से एक तमंचा 315 बोर तथा कारतूस बरामद हुआ, जबकि कार से 936 नशे के कैप्सूल बारमद हुए।
पुलिस कप्तान ने अनुसार आरोपित बिट्टू एक शातिर नशा तस्कर है, जिस पर हरिद्वार जिले में अलग अलग थानों में 13 से अधिक अपराधिक मुकदमे कायम है। बीती रात भी वह नशे के कैप्सूल की आपूर्ति करने हरिद्वार आया था।