Hardoi News-नहर किनारे गेहूं के खेत में मिला युवक का शव

Hardoi News- बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव के रहने वाले संजय लाला के गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची चौकी प्रभारी विजय कुमार ने घटना की सूचना कोतवाली बेनीगंज को व फाॅरेंसिक टीम को दी। टीम ने बारीकी से जांच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामगढ़ निवासी शकील पुत्र हबीब उम्र 30 वर्ष दिल्ली में सिलाई का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 12 मार्च को दिल्ली से वह अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी तरन्नुम बानो के अनुसार शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से बिना बता के निकल गया था। देर शाम यह जब शकील घर नहीं पंहुचा, तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी थी।

शनिवार को शकील का शव शारदा नहर शाखा संडीला पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के मदनापुर गांव समीप संजय लाला के गेहूं के खेत में पड़ा हुआ लोगों ने देखा। शव पड़े होने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गेहूं के खेत में शव पड़े होने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई।
Read Also-Dharamshala News- जोनल अस्पताल में रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कैंप में 11 कुष्ठ रोगियों की सर्जरी
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी विजय कुमार ने घटना की सूचना कोतवाली बेनीगंज व फाॅरेंसिक टीम को दी। फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से जांच की ताे वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने पीछे अपनी माँ नन्हकी पत्नी तरन्नुम बानो व फलक (12), कैनात (10) साद (5), अलीजा (3), अहान (2) को छोड़ गया है। इस सम्बन्ध मे क्राइम इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार सिंह ने बताया कि मदनापुर गांव के पास गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिला है। पहचान हो गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी।

Related Articles

Back to top button