Jaipur News-जाली नोट की सप्लाई करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
Jaipur News-जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने नकली भारतीय करेंसी (जाली नोट) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय जाली मुद्रा सप्लाई करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 100-100 रुपये के 21 भारतीय जाली नोट 2100 रुपये जब्त किये गये हैं।
Read Also-Lucknow News-लोकबंधु अस्पताल में भर्ती बच्चों को देखने पहुंचे ब्रजेश पाठक
उप पुलिस महानिरीक्षक और जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया है कि जयपुर ग्रामीण जिले के जोबनेर थाना पुलिस ने नकली भारतीय करेंसी (जाली नोट) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय जाली मुद्रा सप्लाई करने वाले अशोक कुमार बलाई निवासी रेनवाल जिला जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अशोक कुमार नामक व्यक्ति जो अभी आसलपुर से पहले एक दुकानदार से 100 रुपये के जाली नोट का सामान खरीद कर आसलपुर फाटक की तरफ पैदल भाग गया है। जिसके पास काफी मात्रा में जाली नोट हो सकते हैं। सूचना पर पुलिस टीम आसलपुर फाटक से करीब 100-200 मीटर पहले पंहुची और नाकाबंदी कर एक व्यक्ति अशोक कुमार से 100-100 रुपये के 21 भारतीय जाली नोट जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने इससे पूर्व भारतीय जाली मुद्रा किन किन व्यक्तियों को किन किन स्थानों पर और कितनी मात्रा में कूटरचित भारतीय मुद्रा सप्लाई की है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और साथ ही इसके गिरोह में अन्य कौन कौन अपराधी शामिल है इस संबंध में जानकारी की जा रही है।