Mau: जिलाधिकारी की उपस्थिति में रबी की फसल गेहूं की उत्पादकता के मापन हेतु क्रॉप कटिंग की कार्यवाही संपन्न

Mau: आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की उपस्थिति में तहसील सदर, विकासखंड रतनपुरा, ग्राम पंचायत पहसा में गेहूं की क्रॉप कटिंग कराकर फसल उत्पादकता के मापन की कार्यवाही संपन्न हुई। जिलाधिकारी की देख रेख में चयनित भूखंड के 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज के क्षेत्रफल में क्राप कटाई कराई गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने फसल का वजन कराकर पैदावार की जांच की। क्रॉप कटिंग में फसल का वजन 15.500 किग्रा पाया गया। उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में गेहूं की फसल की उत्पादकता के मापन हेतु क्राप कटिंग का प्रयोग सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से शत-प्रतिशत कराई जा रही हैं। ताकि रबी की फसल गेंहू के उत्पादन का सही सही, गुणवत्तापूर्ण एवं विश्वसनीय आंकड़े प्राप्त हो सके। जिलाधिकारी ने पहसा गांव में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।

Mau: also read- Mau: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति/कन्वर्जेंस समिति की बैठक संपन्न

इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर हेमंत चौधरी, जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता सहित संबंधित क्षेत्र के लेखपाल, सेक्रेटरी अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button