UP News: पुलिस ने दो घंटे में 11 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का पैसा कराया वापस
UP News: साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोहरीघाट सदर बाजार निवासी अबू अहमद पुत्र जहीरूद्दीन खान के साथ फोन पे के माध्यम से हुई ऑनलाइन ठगी की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरी रकम—11 हजार रुपये—पीड़ित को वापस दिला दी।
डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र और एसपी मऊ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने यह कार्रवाई की। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मात्र दो घंटे में ठगी की पूरी रकम वापस करा दी।
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के साथ ही सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल प्रज्ञा शुक्ला और कांस्टेबल अमित कुमार मिश्रा की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
UP News: also read- Sai Pallavis photos leaked: ‘रामायण’ के सेट से साई पल्लवी की नई तस्वीरें वायरल – पहले से और भी शालीन दिखा लुक
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन लिंक, कॉल या लेनदेन से सतर्क रहें और साइबर अपराध का शिकार होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराए और तत्काल पुलिस से संपर्क करें।