Devolina Bhattacharjee broke her silence: देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के धर्म और शादी पर तोड़ी चुप्पी, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब
Devolina Bhattacharjee broke her silence: टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका बेबाक अंदाज। अक्सर ट्रोलर्स उनके पति के मुस्लिम होने और बेटे के धर्म को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में देवोलीना ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया।
इंडियन बनेगा, न कि ‘अब्दुल’ या ‘राम’
‘साथ निभाना साथिया’ फेम देवोलीना हाल ही में पारस छाबड़ा के टॉक शो में नजर आईं। इस दौरान पारस ने उनसे पूछा, “आपका बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा – ‘अब्दुल’ (मुस्लिम) या ‘राम’ (हिंदू)?” इस सवाल पर पहले तो देवोलीना मुस्कराईं, फिर बेबाकी से जवाब दिया:
“इंडियन बनेगा… टोटल इंडियन। भारतीय ही रहेगा। हमारे देश में बहुत सुंदर कॉन्सेप्ट है। अगर बच्चा दो धर्म और दो संस्कृतियां सीखकर एक अच्छा इंसान बनता है, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है?”
शादी के बाद धर्म का कोई दबाव नहीं
देवोलीना ने साफ किया कि उनके और उनके पति शहनवाज शेख के बीच कभी धर्म को लेकर कोई टकराव नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वो खुद घर में पूजा करती हैं और शहनवाज नमाज पढ़ते हैं। दोनों अपने-अपने धार्मिक कार्यों को करते हैं और उनका बेटा जॉय यह सब देखता है।
देवोलीना ने कहा,
“मैंने पिछले साल रमजान के दौरान रोजे रखे थे। मैं हर धार्मिक मौके पर व्रत करती हूं। लेकिन शहनवाज कभी मुझ पर यह सब करने का दबाव नहीं डालते। वह कहते हैं कि अगर मैं नहीं कर पा रही, तो कोई बात नहीं।”
पति-पत्नी के बीच धर्म नहीं दीवार
देवोलीना ने यह भी बताया कि उनके और शहनवाज के रिश्ते में धर्म कभी दीवार नहीं बना। दोनों एक-दूसरे की आस्थाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने 14 दिसंबर 2022 को कोर्ट मैरिज की थी, और दिसंबर 2024 में उनके बेटे जॉय का जन्म हुआ।
कौन हैं शहनवाज?
देवोलीना के पति शहनवाज शेख पेशे से एक फिटनेस ट्रेनर हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ की तस्वीरें साझा करते हैं। अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई बार ट्रोलिंग झेलने के बावजूद देवोलीना मजबूती से अपनी बात रखती हैं।
Devolina Bhattacharjee broke her silence: ALSO READ- Indian Army Common Entrance Exam CEE Recruitment 2025: ज्वाइन इंडियन आर्मी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम CEE भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन करें
देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी में भी उतनी ही मजबूत और बेबाक हैं। उन्होंने न केवल ट्रोलर्स को जवाब दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि धर्म से ज्यादा जरूरी है इंसानियत और आपसी समझ।