US Tariffs Impact- भारत में ‘मछली मार्केट’ पर दिखेगा ट्रंप टैरिफ का असर, 2.5 अरब डॉलर के बिजनेस पर बरसेगा कहर

US Tariffs Impact- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ (रेसिप्रोकल टैरिफ) लगा दिया है. देश के कई सेक्टर पर इसका असर होने की संभावना जताई जा रही है. यहां तक कि देश के ‘मच्छी मार्केट’ यानी समुद्री सामानों के एक्सपोर्ट बिजनेस पर भी इसका प्रभाव पड़ने की संभावना है. आखिर कैसे ये देश के समुद्री सामानों के एक्सपोर्ट को प्रभावित करेगा. भारत हर साल अमेरिका को अरबों डॉलर का समुद्री उत्पाद एक्सपोर्ट करता है. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने अमेरिका को 2.5 अरब डॉलर के समुद्री उत्पाद का निर्यात किया था. अब ट्रंप टैरिफ से इस पूरे कारोबार पर असर पड़ सकता है.
🔸झींगा के बिजनेस को हो सकता है नुकसान…
भारत से अमेरिका को जितना भी समुद्री उत्पाद का निर्यात होता है, उसमें से करीब 92 प्रतिशत सिर्फ झींगा (प्रॉन्स) होता है. भारत अमेरिका को झींगा की आपूर्ति करने वाले सबसे बड़े सप्लायर देश में से एक है. इसके अलावा कई तरह की मछलियां भी भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट की जाती हैं. अब जब भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लग गया है, तो इस सेक्टर के एक्सपोर्ट पर इसका असर पड़ना संभव है.

US Tariffs Impact- Ayushmann Khurranas wife breast cancer: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर, हौसला अब भी कायम

Related Articles

Back to top button