Madhya Pradesh: इटारसी में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, महिला समेत दो लोगों की मौत, नौ घायल

Madhya Pradesh: इटारसी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। पथरौटा पुलिया के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें एक महिला समेत दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना सोमवार दोपहर लगभग 12:30 बजे की है, जब इटारसी से ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर जा रही छत्रपाल पहलवान ढाबा ट्रेवल्स की बस (क्रमांक MP 39 ZG 4118) पथरौटा पुलिया के पास अचानक पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पलटते ही बस में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पथरौटा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, इटारसी पहुंचाया गया।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान:

  • नरेंद्र चौहान (40) — बस कंडक्टर, निवासी: इटारसी

  • नजमा खातून (45) — महिला यात्री, निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री क्षेत्र

घायल यात्रियों की सूची:

  1. गोकल पुरी (78) — निवासी: नर्मदापुरम

  2. शाजरा खातून — निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री

  3. रीना धुर्वे (35) — निवासी: इटारसी

  4. इठल आदिवासी (40) — निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री

  5. ज्योति इरपाचे (22) — पिता: कृष्ण चंद्र इरपाचे, निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री

  6. दिव्या (29) — पिता: रमेश, निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री

  7. बिट्ठल पंवार (35) — निवासी: जमाईकला, ऑर्डनेंस फैक्ट्री

  8. स्वनिल वर्मा (47) — निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री

  9. मनीषा कलाम (21) — निवासी: ऑर्डनेंस फैक्ट्री (इटारसी कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी, स्थिति गंभीर)

Madhya Pradesh: also read- Bijnor Viral: जूता चुराई में दूल्हे की पिटाई! शादी की जगह थाने में पढ़ी FIR की कसमें

प्रशासन और पुलिस मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम टी. प्रतीक राव, एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था, जिसके चलते हादसा हुआ। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button