Srinagar: कश्मीर में हुर्रियत से तीन और दलों का अलग होना दर्शाता है संविधान में जनता का विश्वास- अमित शाह

Srinagar: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कश्मीर में अलगाववाद की राजनीति अब कमजोर पड़ती जा रही है और लोगों का विश्वास भारत के संविधान में लगातार प्रबल हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से तीन और संगठन — जम्मू-कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू-कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट — ने खुद को अलग कर लिया है।

मंगलवार को अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट करते हुए गृह मंत्री ने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतंत्र और भारतीय संविधान में बढ़ते विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एकजुट और सशक्त भारत के संकल्प को यह कदम और मजबूती प्रदान करता है। अब तक कुल 11 संगठनों ने अलगाववाद का त्याग कर राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल होने की घोषणा की है।”

Srinagar: also read- Vishal Dadhlani leave Indian Idol Show: विशाल डडलानी ने 6 साल बाद छोड़ा इंडियन आइडल, इन 3 वजहों से कहा ‘अलविदा’

गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सोमवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अग्रिम चौकी का निरीक्षण किया। आज वे केंद्र शासित प्रदेश की समग्र सुरक्षा स्थिति की उच्चस्तरीय समीक्षा करेंगे।

Related Articles

Back to top button