Mau News: चोरों ने दिवाल को तोड़कर समरसेबल चुरा ले गये पीड़ित ने दी तहरीर

Mau News: पीड़ित अंजनी चौबे पुत्र दयानंद चौबे मोहल्ला सुल्तानपुर वार्ड नं 14 थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के अंतर्गत गाटा संख्या 1457 व 1458 में प्रार्थी द्वारा बाउंड्री वॉल कराया गया है दिनांक 5 अप्रैल 2025 को लगभग रात्रि के 1 बजे के बाद संतोष मौर्य पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ अशोक मौर्य अरविंद मौर्या कैलाश मौर्य पुत्रगण स्वर्गीय शिवनाथ मौर्य विकास मौर्य पुत्र संतोष मौर्य अंकित मोर्य पुत्र अरविंद मौर्य निवासी पता सुल्तानपुर वार्ड नं 14 थाना सरायलखंसी जनपद मऊ के रहने वाले हैं के साथ में लगभग 25 की संख्या में अज्ञात लोगों के द्वारा हमारा बाउंड्री वॉल 70 मी व 50 मीटर की अलग अलग बाउंड्री वॉल को अपने ट्रैक्टर द्वारा तोड़फोड़ करके गिरा दिए हैं जहां पर बाउंड्री वॉल को तोड़ते समय ट्रैक्टर का निशान साफ साफ दिख रहा है तथा प्रार्थी का 50 मी बाउंड्री वॉल वाले में दो हॉर्स पावर का समरसेबल मोटर भी रात मे ही चोरी कर लिए हैं प्रार्थी को जब आज दिनांक 06 अप्रैल 2025 को सुबह 7 बजे जानकारी हुआ तो प्रार्थी ने तुरंत डायल 112 को सूचना दिया इसके बाद सूचना देने पर तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची देखरेख किया तथा मौके का वीडियो भी बनाया गया एवं उनके द्वारा प्रार्थी को थाने पर पहुंचकर लिखित में शिकायत सूचना देने को कहा गया.

महोदय इससे पहले भी उपरोक्त सभी लोगों द्वारा दिनांक 30 मार्च 2025 में भी जब प्रार्थी अपने बाउंड्री वॉल के सामने कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था तथा लोहे के गेट का मरम्मत कारीगर से करवा रहा था इसी बीच उपरोक्त लोगों द्वारा गोलबंद होकर धारदार हथियार लोहे का राड रम्मा लाठी डंडे लेकर प्रार्थी के समक्ष आ धमके और प्रार्थी को मां बहन की भद्दी भद्दी गाली एवं जान से मारने की धमकी देने लगे प्रार्थी द्वारा मौके का वीडियो भी बनाया जा रहा था उस पर भी वे लोग वीडियो बनाने को लेकर एतराज कर रहे थे तथा कैमरा छीनने की कोशिश भी कर रहे थे जिसमें प्रार्थी द्वारा कुछ वीडियो क्लिप बना लिया गया था उपरोक्त सभी लोग गोलबंद किस्म के व्यक्ति हैं कई बार इनके द्वारा प्रार्थी के बाउंड्री वॉल पर अपना नाम तथा प्रार्थी के बाउंड्री वॉल गेट में ताला भी मार चुके हैं जिसकी सूचना प्रार्थी द्वारा प्रशासन को दिया जा चुका है उसके बाद भी यह लोग बाज नहीं आ रहे हैं बार बार उनके इस कृत्य से प्रार्थी डरा सहमा हुआ है की कही उपरोक्त गणों द्वारा प्रार्थी के साथ कोई अप्रिय घटना न कर दिया जाए.

Mau News: also read- Ghosi: त्याग एवं सेवा की भावना से करें कार्य, आपका संवर जायेगा जीवन- राजेश कुमार अग्रवाल

पीड़ित ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई है। कि उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर कड़ी से कड़ी उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि उपरोक्त लोगों द्वारा ऐसा कृत्य की पुनरावृत्ति ना हो सके।

Related Articles

Back to top button