Trending

योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी-प्राइवेट ऑफिसों में सिर्फ 50 % कर्मचारी ही करेंगे काम

लखनऊ। कोरोना महामारी का संक्रमण देश के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी तेजी से पैर पसार रहा है। इस वैश्विक महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सूबे के 4 जिलों में सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है। योगी सरकार के आदेश के बाद अब ऑफिस में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे।

योगी आदित्यनाथ ऑफिस की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50% कर्मी ही आएं. इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए। राजधानी लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से योगी सरकार ने यह फैसला लिया है।

Related Articles

Back to top button