IPL 2025: लगातार पाँच हारों के बावजूद सीएसके को है वापसी की उम्मीद, हसी बोले – “यकीन अभी ज़िंदा है”

IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का अब तक का सफर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है। शुक्रवार (11 अप्रैल) को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों करारी शिकस्त के साथ सीएसके ने लगातार पाँचवाँ मैच गंवा दिया और अंकतालिका में नौवें स्थान पर पहुँच गई। इसके बावजूद टीम के बल्लेबाज़ी कोच माइकल हसी का मानना है कि टूर्नामेंट में अभी बहुत कुछ बाकी है और सीएसके की वापसी मुमकिन है।

कोलकाता से मिली हार के बाद हसी ने कहा, “हम हार नहीं मान रहे। टूर्नामेंट लंबा है और लक्ष्य सिर्फ टॉप-4 में पहुँचना है। अभी हम जरूर मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, लेकिन एक-दो जीत मिलते ही आत्मविश्वास लौट आएगा और तब यह टीम किसी को भी हरा सकती है।

उन्होंने यह भी साफ किया कि इस वक्त टीम में बड़े बदलाव करने का कोई मतलब नहीं है। “हम स्थिरता में विश्वास रखते हैं। खिलाड़ियों को अचानक उनकी शैली से बिल्कुल अलग खेलने के लिए कहना न तो समझदारी होगी और न ही व्यावहारिक। हमें साथ रहना होगा, यही सीएसके की असली ताकत है।”

जब टीम में युवाओं को शामिल न करने को लेकर सवाल उठे, तो हसी ने अनुभव का बचाव किया। “शेन वॉटसन और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने अपने करियर के अंतिम पड़ाव में भी सीएसके के लिए अहम योगदान दिया है। अनुभव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मुझे भरोसा है कि हमारे अनुभवी खिलाड़ी अब भी टीम को जीत की राह पर ले जा सकते हैं।”

उन्होंने कप्तान एमएस धोनी, मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और चोट के बावजूद टीम के साथ बने रुतुराज गायकवाड़ की सराहना की और कहा कि ये सभी मिलकर टीम को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

IPL 2025: ALSO READ- Hardoi- शिव शंकर डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित रेडियो जागो 90.4 एफएम द्वितीय स्थापना दिवस पर शुक्रवार को

सीएसके फैन्स के लिए हसी का संदेश बेहद भावुक था: “हम जानते हैं कि यह वक्त मुश्किल है, लेकिन हमारी ताकत हमेशा हमारे फैंस रहे हैं। हमें अब भी यकीन है कि हम इस मुश्किल से बाहर निकलेंगे। बस ज़रूरत है मेहनत, धैर्य और विश्वास की।”

Related Articles

Back to top button