Chennai News-नागेंद्रन संभालेंगे तमिलनाडु भाजपा की कमान
Chennai News-तमिलनाडु की तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। वे के अन्नामलाई की जगह लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है इसलिए नागेंद्रन का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “तमिलनाडु भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केवल नैनार नागेंद्रन का नामांकन मिला है। तमिलनाडु भाजपा इकाई के अध्यक्ष के रूप में के अन्नामलाई ने सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हो या पार्टी कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाना हो, अन्नामलाई का योगदान अभूतपूर्व रहा है। भाजपा अन्नामलाई के संगठनात्मक कौशल का लाभ पार्टी के राष्ट्रीय ढांचे में उठाएगी।”
नैनार नागेंद्रन कौन हैं?
नैनार नागेंद्रन तमिलनाडु में भाजपा विधायक दल के प्रमुख हैं। इससे पहले 2001 से 2006 तक वे एआईएडीएमके सरकार में मंत्री रहे। 16 अक्टूबर, 1960 को वदिवेस्वरम में जन्मे नागेंद्रन ने जे जयललिता के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके से अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया और तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए। 2001 से 2006 तक जयललिता के मुख्यमंत्री रहने के दौरान वे कैबिनेट मंत्री बने और बिजली, उद्योग और परिवहन विभागों को संभाला।दिसंबर 2016 में एआईएडीएमके नेता जयललिता के निधन के तुरंत बाद 2017 में नागेंद्रन भाजपा में शामिल हो गए।
Read Also-West Bengal News-मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग में भाजपा की रैली
नैनार नागेंद्रन 2020 से तमिलनाडु भाजपा के उपाध्यक्ष हैं और 2021 में वे भाजपा के टिकट पर तिरुनेलवेली निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीते। हालांकि, 2019 और 2024 दोनों में वे लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी में असफल रहे।