Hooghly- हुगली के चांपदानी में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, तोड़फोड़

Hooghly- हुगली जिले के चांपदानी में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने एक सम्प्रदाय के धर्मस्थल के सामने कथित तौर आपत्तिजनक बाते कहीं थी। उसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि “हिन्दुस्थान समाचार” वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने शुक्रवार को थाने के पास जीटी रोड पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। इसी दौरान हिंसा भड़क गई। पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया। दोनों पक्षों की ओर से बीएम रोड इलाके की कई दुकानों में तोड़फोड़ की सूचना है। इलाके में बेहद तनाव की स्थिति है। जिला प्रशासन की ओर से इलाके में बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

Hooghly- Uttarakhand News-उत्तराखंड को फिल्म डेस्टिनेशन की दिशा में बड़ा कदम

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी जावलगी, डीसी (मुख्यालय) इशानी पाल, श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती, भद्रेश्वर थाना प्रभारी आशीष दुलई के नेतृत्व में विशाल पुलिस टीम इलाके में मौजूद हैं। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है। हालांकि इलाके में तनाव बरकरार है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

Related Articles

Back to top button