Pratik Gandhi expressed displeasure: प्रतीक गांधी ने फिल्म ‘फुले’ की रिलीज टलने पर जताई नाराजगी, कहा – “11 अप्रैल को रिलीज होती तो पल ऐतिहासिक बन जाता”
Pratik Gandhi expressed displeasure: प्रतीक गांधी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फुले’ इन दिनों चर्चा के केंद्र में है। यह फिल्म समाज सुधारकों महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन और उनके क्रांतिकारी कार्यों पर आधारित है। पहले यह फिल्म 11 अप्रैल को, महात्मा फुले की 179वीं जयंती पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे दो सप्ताह के लिए टाल दिया गया है।
रिलीज डेट टालने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक दृश्य को लेकर ब्राह्मण समुदाय ने आपत्ति दर्ज कराई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता प्रतीक गांधी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा, “मैं उस वक्त शूटिंग लोकेशन पर था जब मुझे पता चला कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। यह खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि 11 अप्रैल हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन बन सकता था।”
प्रतीक गांधी ने आगे स्पष्ट किया कि फिल्म का उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं, बल्कि एक सच्ची और प्रेरणादायक कहानी को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “फुले दंपति के कार्यों को दिखाना ही इस फिल्म का मूल उद्देश्य है। अगर कुछ लोगों को ट्रेलर में आपत्ति है, तो मैं उनसे आग्रह करता हूं कि पूरी फिल्म देखने के बाद ही कोई राय बनाएं। ट्रेलर में पूरा संदर्भ नहीं मिल पाता।”
Pratik Gandhi expressed displeasure: also read- Bihar: नाले में मिला चाय दुकानदार का शव, इलाके में मचा हड़कंप — पुलिस ने शुरू की जांच
अभिनेता ने यह भी बताया कि फिल्म में कुछ मामूली बदलाव किए जा रहे हैं, लेकिन इससे फिल्म का मूल संदेश प्रभावित नहीं होगा।अब फिल्म ‘फुले’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन वरिष्ठ फिल्मकार अनंत महादेवन ने किया है।