Jatt Movie Collection: सनी देओल की ‘जाट’ की रफ्तार पड़ी धीमी, दूसरे दिन की कमाई में आई गिरावट
Jatt Movie Collection: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे, और जब यह 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, तो थिएटरों के बाहर जश्न का माहौल नजर आया। कहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर दर्शक पहुंचे, तो कहीं ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते दिखे। फिल्म की ओपनिंग को फैंस ने किसी त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया।
हालांकि, जितनी उम्मीदें फिल्म से थीं, ‘जाट’ उतनी बड़ी शुरुआत नहीं कर सकी। पहले दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जो सनी देओल की लोकप्रियता को देखते हुए औसत माना गया। वहीं, दूसरे दिन की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन मात्र 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। यानी दो दिनों में फिल्म की भारत में कुल कमाई 16.5 करोड़ रुपये रही, जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह आंकड़ा 13.25 करोड़ रुपये तक ही पहुंच सका।
फिर भी, ‘जाट’ सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है। इस सूची में शीर्ष स्थान अब भी उनकी ब्लॉकबस्टर ‘गदर 2’ के पास है, जिसने रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की थी। लेकिन ‘जाट’ ना तो ‘गदर 2’ जैसी धुआंधार ओपनिंग दे सकी, और ना ही सलमान खान की हालिया हिट ‘सिकंदर’ को चुनौती दे पाई। ‘सिकंदर’ ने पहले ही दिन 26 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी, जो ‘जाट’ की तुलना में लगभग तीन गुना है।
फिल्म की खासियत और चुनौती
‘जाट’ सनी देओल के उस एंग्री यंग मैन अवतार की वापसी है, जिसने 80 और 90 के दशक में दर्शकों के दिलों पर राज किया था। इस बार सनी एक्शन से भरपूर दक्षिण भारतीय सिनेमा के स्टाइल में नजर आते हैं। फिल्म का निर्देशन मशहूर तेलुगु फिल्ममेकर गोपीचंद मलिनेनी ने किया है, जो दमदार एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म उन दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है जो जोरदार एक्शन, पावरफुल डायलॉग्स और हीरो-सेंट्रिक स्टोरीलाइन पसंद करते हैं। लेकिन शुरुआती आंकड़ों से स्पष्ट है कि दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली-जुली रही है।
क्या वीकेंड में आएगी रफ्तार?
अब ‘जाट’ के लिए असली परीक्षा वीकेंड में होगी। खासकर नॉर्थ इंडिया के बाजारों से उम्मीदें अधिक हैं, जहां सनी देओल की फैन फॉलोइंग बेहद मजबूत मानी जाती है। अगर वर्ड-ऑफ-माउथ पॉजिटिव रहा, तो फिल्म की कमाई में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।
Jatt Movie Collection: also read- Riddhima Kapoor will make Bollywood debut: रिद्धिमा कपूर करेंगी बॉलीवुड डेब्यू, कपिल शर्मा और नीतू कपूर संग आएंगी नजर
फिलहाल के लिए, यह कहना जल्दबाज़ी होगी कि ‘जाट’ हिट होगी या फ्लॉप, लेकिन इतना ज़रूर है कि सनी देओल की यह वापसी कोशिशों से भरपूर है — और फैंस अब भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाका जरूर करेगा।