Emraan Hashmi breaks his silence: इमरान हाशमी ने बेटे के कैंसर से जंग पर पहली बार तोड़ी चुप्पी – “वो 12 घंटे मेरी ज़िंदगी बदल गए”

Emraan Hashmi breaks his silence: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं और करोड़ों दिलों पर राज किया। लेकिन चमकती दुनिया के पीछे छिपे दर्द को बहुत कम लोग जानते हैं। जब इमरान का करियर बुलंदियों पर था, उसी वक्त उनकी निजी ज़िंदगी में एक तूफान आया जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया। साल 2014 में उनके तीन साल के बेटे अयान को कैंसर होने का पता चला। ये ख़बर सुनकर जैसे पूरी ज़मीन उनके पैरों तले से खिसक गई।

हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान इमरान हाशमी ने पहली बार इस दर्दनाक अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा,
“जनवरी 2014 मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था। मैं उस दर्द को शब्दों में बयां नहीं कर सकता। सब कुछ अचानक हुआ। 13 जनवरी को हम ताज होटल में पिज़्ज़ा खा रहे थे। अयान अपनी मां के साथ वॉशरूम गया, जहां उसने देखा कि उसके पेशाब में खून आ रहा है। यह कैंसर का पहला संकेत था।”

“सिर्फ तीन घंटे के भीतर हम डॉक्टर के पास थे और हमें बताया गया कि अयान को कैंसर है। अगले ही दिन उसका ऑपरेशन होना था और फिर कीमोथेरेपी। उन 12 घंटों ने मेरी पूरी दुनिया बदल दी। मेरा बेटा उस वक्त सिर्फ 3 साल 11 महीने का था।”

इमरान ने बताया कि कैसे उस समय उन्होंने अपने बेटे के सामने अपनी भावनाओं को छिपाकर रखा।
“हम रो नहीं सकते थे। हमें उसके मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना था। केवल एक दिन था जब पूरा परिवार खुलकर रोया। उसके बाद हमने उम्मीद का दामन थाम लिया।”

उन्होंने बताया कि पहले 6 महीने कठिन कीमोथेरेपी चली और फिर कैंसर की वापसी से बचने के लिए 5 साल तक इलाज चलता रहा। हर तीन महीने में टेस्ट कराना पड़ता था।

“उस दौरान मैंने कैंसर पर सब कुछ पढ़ा। मैं डॉक्टर से मिलकर ऐसे सवाल पूछता था जो आमतौर पर अभिभावक नहीं पूछते। डॉक्टर पूछते, ‘तुम्हें इतना सब कैसे पता है?’ लेकिन जब आपका बच्चा उस दौर से गुजर रहा हो, तो आप पीछे नहीं रह सकते।”

Emraan Hashmi breaks his silence: also read- Trailer of Khauff: सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज़ ‘खौफ’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दर्शकों में बढ़ा उत्साह

इमरान हाशमी ने इस अनुभव को शब्दों में पिरोते हुए एक किताब भी लिखी है।
“मैं सोचता था – ये मेरे साथ क्यों हुआ? मैं गुस्से में था। लेकिन एक पिता के रूप में मैं टूटना नहीं चाहता था। ये लड़ाई मैंने अपने बेटे के लिए लड़ी। और आज जब वो स्वस्थ है, तो लगता है कि हर आँसू, हर संघर्ष, हर दुआ रंग लाई।”

Related Articles

Back to top button